रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैथा स्थित जगन्नाथ नगर में आयोजित श्री श्री 1008 शिव परिवार हनुमान लला, दुर्गा माता,राधाकृष्ण के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गुरुवार को आयोजित नगर भ्रमण में सैकडों श्रद्धालु सहभागी होकर दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी प्रतिमा नगर भ्रमण में शामिल होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नवनिर्मित मंदिर तक पहुंचे। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यज्ञ में संपन्न होने वाला हवन-पूजन न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि वेद मंत्रों की दिव्य ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार और शांति का प्रसार भी होता है। आयोजक समिति को इस विशेष धार्मिक अनुष्ठा...