सिमडेगा, फरवरी 27 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध शिवालय केतुंगाधाम में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। मौके पर शिव बारात निकाली गई। जहां बैंड बाजा बारात के साथ लोग थिरके। मंदिर समिति द्वारा भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा अखंड हरि कीर्तन का समापन 27 फरवरी को यज्ञ हवन पुर्णाहूति के साथ समपन्न हुई। मौके पर धाम न्यास समिति के अध्यक्ष सुकरा केरकेट्टा, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, सचिव ओमप्रकाश साहू, महासचिव मनोज गोस्वामी, संरक्षक सह मुख्य पुजारी प्रदीप गोस्वामी, रोहित साहू, रूपेश बड़ाइक, सुभाष साहू, दिलीप पंडा, सखिंदर ओहदार, राधेश्याम, श्याम सोनी, बंधनु केरकेट्टा, प्रमोद सोनी, रोहित सिंह, कृष्णा सिंह, अविनाश पंडा, विवेक साहू, अभिषेक साहू,राहुल साहू के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...