मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। आर्यसमाज की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेद प्रचार सप्ताह का शुभारम्भ आर्य समाज के प्रांगण में चल रहा है। दूसरे दिन यजमान के रूप में आर्य समाज के उप प्रधान प्रहलाद वर्मा पत्नी के साथ शामिल हुए। ब्रह्मा का उत्तरदायित्व आचार्य नरेंद्र मैत्रेय ने निभाया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। उदय प्रताप आर्य ने बताया कि पं.नरेन्द्र दत्त आर्य भजनोपदेशक-बिजनौर के भजन को सुनकर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। बताया कि प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे से सुबह साढे़ नौ बजे तक यज्ञ भजन प्रवचन कार्यक्रम होगा। शाम को साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक भजन एवं प्रवचन होंगे। इस कार्यक्रम के लिए आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्वान आचार्य नरेन्द्र मैत्रेय, पंडित नरेन्द्र दत्त आर्य के सुमधुर भजन एवं प्रवचन सुनने को मिलेंगे। इस अवसर पर पं...