सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीरामरेखाधाम में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला गुरुवार को हवन-पूजन, विसर्जन और भंडारा महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। मेला में छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और बिहार के एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान कर गुफा में पूजा- अर्चना कर ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के समाधि स्थल में मत्था टेका। मेला के उपलक्ष्य में रामरेखाधाम विकास समिति के तत्वावधान में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्त्तन, सत्संग प्रवचन, धार्मिक चल-चित्र प्रदर्शन, नागपुरी गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। मेला में देश के विभिन्न इलाको से साधु और संत भी रामरेखा पहुंचे। साथ ही अपने प्रवचनो से लोगो को मानव कल्याण के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में मंहत अखंड दास जी महराज समेत समिति के सभी प...