पूर्णिया, मार्च 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रुपौली प्रखण्ड अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित 24 कुंडीय संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिक चर्चा की। इस पावन अवसर पर उन्होंने यज्ञ के दिव्य वातावरण का अनुभव किया और सभी को आध्यात्मिक संदेश दिया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गायत्री महायज्ञ न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने का भी एक माध्यम है। उन्होंने कहा, यज्ञ हमें प्रकृति और ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव सिखाता है। यह हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। आयोजकों ने सांसद को भगवान का चित्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यादव ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का हृदय से आभ...