सासाराम, अप्रैल 30 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। पडुरी पंचायत की घरी गांव में 25 अप्रैल से चल रहे छह दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्णाहुति व भंडारे के साथ सम्पन्न हो गयी। श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक तपोमृति संत सुंदर राज यति स्वामी जी महाराज के सानिध्य में छह दिवसीय यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन कुंड में पड़ रही आहुतियों से पूरा वातावरण सुगंधित हो रहा था। पूर्णाहुति के बाद आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों तथा बच्चे-बच्चियों ने प्रसाद ग्रहण की। इस दौरान जय मां काली,जय बजरंगबली, हर हर महादेव,जय श्री राम आदि जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। वहीं यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से न सिर्फ क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है। ...