चतरा, मई 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। यज्ञ से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। शरीर की भी शुद्धि होती है। इधर किसी भी पूजा स्थल में पति और पत्नी के एक साथ पूजा करने से प्रसाद के रूप में भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलता है। इसलिए कभी भी पूजा करना है तो पति-पत्नी एक साथ करें। यज्ञ से आस पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है, उक्त बातें कथा वाचिका नारायणी तिवारी ने गाड़ीलौंग में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में कही। प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग गांव में श्री श्री 1008 शिव परिवार में प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है। इधर इस महायज्ञ में प्रवचन प्रारंभ होने से पहले महायज्ञ की समिति के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया एवं महंत श्री 108 श्री नारायण दास त्यागी महराज जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरूआत की। इस महायज्ञ के अवसर पर कथा वाचिका के द्वारा बने भव्य पंडाल मे...