लातेहार, मई 4 -- बारियातू, प्रतिनिधि। अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ चेड़रा में दो नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा रविवार को निकाली गई। कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर मनातू स्थित बुलबुलिया नदी पहुंची। जहां यज्ञाचार्य भवेंद्र पांडेय,बीरेंद्र पांडेय व बिजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच नदी का पवित्र जल कलशों में भरवाया। कलश यात्रा में शामिल महिला, पुरुष और बच्चे जयघोष कर रहे थे। महायज्ञ संपन्न करा रहे यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 श्री महंत रविंद्र पांडेय ने कहा कि महायज्ञ का उद्देश्य है कि क्षेत्र,राज्य, देश और पूरे विश्व मे शांति बनी रहे। यज्ञ से आपसी भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा मिलता हैं। महायज्ञ के हवन से जहां पूरा वातावरण शुद्ध होता है,वहीं मन को शां...