सीवान, नवम्बर 9 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के लकड़ी दरगाह के राधे बाके बिहारी भवन परिसर में सात दिवसीय तुलसी सालिग्राम विवाह के अवसर पर श्री मद भगवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का आयोजन सुमित्रा देवी के अध्यक्षता में पंद्रह वर्षों से किया जा रहा है। जिसके प्रवचनाकर्ता बृंदावन से पधारे राधा श्यामानंद स्वामी महाराज जी ने अपने कहा कि आज कलयुग में चारों तरफ दुख ही दुख है। इस कलयुग में संसार में चारों तरफ दुख ही दुख है। भगवान का कीर्तन करने से सुख की प्राप्ति होती है।कहा कि जब तक भगवान का कीर्तन नहीं करेंगे तबतक शांति और सुख नहीं मिल सकता है। कहा को सभी जीव एक ही ईश्वर से बना है। इसलिए, हमें सभी जीवों से प्रेम करनी चाहिए। यज्ञ समाज में आपसी एकता और भाईचारे का प्रतीक है। संसार से मुक्ति और दुख से निकलने के लिए भगवान का नाम का जाप करनी चाह...