सहरसा, मई 4 -- महिषी। प्रखण्ड के कुंदह पंचायत के बलिया सीमर में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के आयोजकत्व में शुरू सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में लोगों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया। गत 2 मई को शुरू हुए यज्ञ में दूसरे दिन यज्ञ में उपस्थिति को लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। आयोजन समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार यज्ञ का यजमान बने मंत्री सहित महात्माओं ने यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को मंत्रोच्चार के बीच हवन किया, जिसे देखने भक्तों के हजारों की भीड़ यज्ञशाला के ईद गर्दि मौजूद रही। हवन के बाद भक्ति सनकीर्त्तन के साथ प्रवचन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यज्ञ व प्रवचन से समाज में एकता भाईचारा के साथ सद्भाव का प्रवाह होता है। इधर यज्ञ स्थल पर आने वाले भक्तों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य ...