रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि कैथा स्थित जगन्नाथ नगर में श्री श्री 1008 शिव परिवार, हनुमान लला, दुर्गा माता, राधा कृष्ण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंगलवार को यज्ञ समिति की ओर से आयोजित भव्य कलश यात्रा में सैकडों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित होकर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के सिर में कलश रखा। कलश यात्रा गोबरदरहा महादेव चट्टान मंदिर, दामोदर नदी से जल उठाकर प्राचीन शिव मंदिर होते हुए नवनिर्मित मंदिर तक पहुंच समाप्त हुई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर पूर्व विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि यज्ञ में संपन्न होने वाला हवन-पूजन न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि वेद मंत्रों की दिव्य ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार और ...