हजारीबाग, फरवरी 24 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गोन्दलपुरा में नव निर्मित शिव मंदिर के उद्घाटन को लेकर शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्रमहा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा प्रवचन किया गया। तथा संध्या काल में ब्राह्मणों तथा पुजारी के साथ आरती की गई। भंडारा का आयोजन किया गया। कथावाचक सुंदरम महाराज को कमेटी की ओर से माला पहना कर स्वागत किया गया । इस दौरान महाराज ने रामचरित्र मानस पर आधारित कथा को लोगों को सुनाया। इस दौरान प्रवचन सुनकर श्रद्धालु काफी प्रसन्न नजर आए। प्रवचन में समाज सुधार से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें कही गई। एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना करने की सलाह दी गई। मजबूर व्यक्ति को सहारा बनने के लिए प्रेरित किया गया। प्रवचन को सुनने के लिए आसपास गांव दूर से श्रद्धालु आये थे।

हिंदी हिन्दुस...