कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर। श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, पनकी धाम में 22वें वार्षिक धार्मिक आयोजन के तहत श्री पंच कुंडी पंचमुखी हनुमान यज्ञ का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर जितेंद्र दास शास्त्री ने यज्ञ में आहुति देते हुए विश्व में शांति, खुशहाली व कल्याण की कामना की। कथा वाचक सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि कलयुग में जीवन के सभी पापों से मुक्ति का एक मात्र आधार भगवान की भक्ति ही है। भगवान का नाम स्मरण करने से ही भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने व्रत उपासना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन पर नियंत्रण और नाम जाप ही इस जगत में पार लगाने के लिए काफी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...