मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- नवरात्र के पूर्ण होने पर शुकतीर्थ में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें साध्वी द्वारा हवन यज्ञ मे आहुति प्रदान की गयी।तीर्थनगरी शुकतीर्थ में स्थित दुर्गा माता मंदिर की संचालिका मां शाकुम्भरी देवी संस्थान की अध्यक्ष साध्वी राधा माता द्वारा नवरात्र के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। अंतिम दिवस बुधवार को आयोजित हवन यज्ञ मे मंत्रोच्चार के बीच आहुति दी गयी। प्रसिद्ध कथा आचार्य अजय कृष्ण ने कहा की मां के नौ रूप की पूजा की गयी अंतिम दिवस हवन यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे देवयानी शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...