औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। हसपुरा थाना अंतर्गत नरसन गांव आयोजित यज्ञ में विगत 12 अप्रैल को अज्ञात लोगों द्वारा झंडा गिरा दिया गया था। यज्ञ का झंडा गिरने की खबर से दोनों पक्ष में तनाव उत्पन्न हो गया था। सूचना मिलने पर एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज घटना स्थल पर पहुंचे थे तथा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने एक विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार किया है। पूछ ताछ में पुलिस के समक्ष किशोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...