हजारीबाग, फरवरी 22 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत बधरिया में हो रहे हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन आयोजन में कथावाचकों ने भक्तों का मनमोहा। संध्या आरती के बाद आए भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया। कथावाचिका ज्योति शास्त्री ने सती मोह कथा व हलचल बाबा ने हनुमान की सुंदरकांड की कथा भक्तों को सुनाई। कथा वाचिका देवी ज्योति शास्त्री ने सनातनी महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि आप धर्म से जुड़े रहें और राम के आदर्शों पर चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें। दूसरी ओर यज्ञ समिति की ओर से हवन में बैठे पुजारी के रूप में चोहन साव, पत्नी यमुना देवी, सुरेंद्र साव पत्नी रिंकी देवी, जगरनाथ साव पत्नी केतकी देवी और टेका साव, पत्नी कालेश्वरी देवी हैं जो दिन-रात यज्ञ को सफल करने में लगे हुए हैं। ज्ञा...