सहरसा, मई 6 -- महिषी एक संवाददाता। मंत्रोच्चार के साथ हो रहे यज्ञ हवन से निकले धुएं से बलिया सीमर सहित आसपास के गांव का वातावरण भक्तिमय होने लगा है। ज्ञात हो कि कुंदह पंचायत के बलिया सीमर गांव में नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ विगत 2 मई से शुरू किया गया है, जो आगामी 10 मई तक चलेगा। यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न के लिए विद्वान पण्डितों ने मंडप में विभिन्न देवी देवताओं का आह्वान कर उन्हें स्थापित किया। शुक्रवार को कलश यात्रा एवं मंत्री रत्नेश सादा, पूर्व मंत्री डॉ. आलोक रंजन एवं स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह द्वारा उद्घाटित यज्ञ में शनिवार की सुुबह से ही हवन शुरू कर दिया गया है। हवन के बाद बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से पहुंचे महन्थों एवं बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा द्वारा कबीर महाराज की ...