बिजनौर, जनवरी 14 -- आर्य सुगंध संस्थान में मकर संक्रांति पर्व पर महा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामूहिक रूप से यज्ञ में आहूति देकर सुख समृद्धि की कामना की। बुधवार को मकर संक्राति पर्व पर आर्य सुगन्ध संस्थान मुस्सेपुर में महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रबंधिका कमलेश आर्या ने प्रात: 10 बजे से शाम पांच बजे तक यज्ञ में आहूति दिलाई। इस मौके पर जेपी भटनागर, विवेक अग्रवाल नजीबाबाद से प्रदीप अग्रवाल हसनपुर से राजीव अग्रवाल बिजनौर से संस्थान में पहुंचे और बच्चों को फल व मिठाई भी वितरण की। वैद्य ओम प्रकाश, नीता राजपूत व प्रधानाचार्या गर्जना आर्या, आस पास के गावों की महिलाएँ व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रबंधिका कमलेश आर्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...