सहरसा, मई 17 -- महिषी एक संवाददाता । विगत 2 से 10 मई तक कुंदह पंचायत के बलिया सीमर में आयोजित सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में स्वच्छता कार्यों को पूरी लगन और मेहनत से सम्पन्न करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी को बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सादा एवं कुंदह पंचायत के मुखिया पन्नालाल राम ने पूरे टीम को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में स्वच्छता पर्यवेक्षक हेमन्त कुमार सहित स्वच्छताकर्मी नुनु लाल सादा, अमरजीत सादा, काली देवी, मिथुन कुमार, अशोक राम, बबलू सादा, मोहन सादा सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...