छपरा, मई 23 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ में यज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। अनुष्ठान स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंडप परिक्रमा के कारण वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। आसपास के करीब एक दर्जन गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष यहां प्रतिदिन पहुंच कर महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक विशेषकर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है। अनुष्ठान स्थल पर प्रसाद- सामग्री सौंदर्य-प्रसाधन, खिलौने, जलेबी आदि समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने से मेले जैसा दृश्य बना हुआ है। रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए दरभंगा से पहुंची मंडली के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसका...