चतरा, फरवरी 23 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टुटीलावा स्थित नव निर्मित मंदिर में नौ दिवसीय शिवशक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में यज्ञमंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है। यहां हर दिन परिक्रमा के लिए दूर दराज गांव से लोग पहुंच रहे है। यज्ञमंडप की परिक्रमा अहले सुबह से देर रात तक लोग कर रहे है। यज्ञ स्थल के साथ-साथ सम्पूर्ण गांव के लोग भक्ति और आस्था में डूबे हैं। यहां सांध्यकालीन भजन कीर्तन में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे है। जबकि रात्रि में प्रवचन का आनंद उठा रहे है। प्रवचन के लिए अयोध्या धाम से कथावाचक व्यास सुनील सनातन दास पहुंचे है। इनके द्वारा रामकथा का वाचन किया जा रहा। कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे है। श्रद्धालु के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञ के आयोजक सह पूर्व मुखिया गिरेंद्र कुमार पा...