छपरा, नवम्बर 29 -- दाउदपुर (मांझी)। प्रखंड के अलियासपुर गांव स्थित बलराम मंदिर परिसर में 25 नंबर से आरंभ सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा है। मंदिर परिसर में मिठाई, प्रसाद, खिलौने और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों के साथ झूले आदि लगने से स्थल पर मेले जैसा दृश्य बना हुआ है। प्रतिदिन शाम को भजन-कीर्तन, प्रवचन और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। समिति सदस्यों ने बताया कि अलियासपुर स्थित बलराम मंदिर परिसर में पिछले 35 वर्षों से लगातार श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा...