कुशीनगर, फरवरी 22 -- कुशीनगर। रामकोला विकास खंड के गांव परवरपार के अति प्राचीन शिवालय मंदिर परिसर में चल रहे रुद्र महायज्ञ के यज्ञ मंडप के परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। लोक कल्याण के लिए चल रहे महायज्ञ में पंडित विवेकानंद शास्त्री द्वारा धार्मिक विधि-विधान से पूजन और यज्ञ कुंड में आहूति दी गई। इस दौरान जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रामलीला के कलाकारों द्वारा प्रभु की लीलाओं का संजीव मंचन और कथा वाचक द्वारा मानस कथाओं का रसपान कराया गया। श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा छह घंटे से लेकर 12 घंटे तक कर रहे हैं। इस दौरान प्रधान राजेश राव, पूर्व प्रधान सच्चितानंद मद्धेशिया, अरुण राव, मंटू राव, जितेंद्र राव, धीरज राव आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...