छपरा, फरवरी 19 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के गोबरहीं गांव के शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह सह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। रुद्र महायज्ञ में अहले सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू होते ही अनुष्ठान स्थल सहित आसपास के क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। धार्मिक आस्था के अनुरूप महिला-पुरुष युवक-युवती एवं छोटे छोटे बच्चे सुबह से ही परिक्रमा के लिए यज्ञ स्थल पर जुटने लग जाते है। यज्ञाचार्य गोविंद शास्त्री जी के सानिध्य में चल रहे इस यज्ञ में प्रतिदिन धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने से मनोवांछित फल मिलता है। वैसे हिन्दू शास्त्र में मंडप परिक्रमा के संब...