सहारनपुर, फरवरी 21 -- सहारनपुर। बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के 17वें वार्षिक महोत्सव का यज्ञ-पूर्णाहुति के साथ गुरुवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री भारत भूषण एवं महापौर डॉ अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अच्छाई को अपनाने और बुराइयों को खत्म करने का आह्वान किया। इस दौरान गुरप्रीत सिंह बग्गा, उद्योगपति देवेंद्र बंसल, अमित भारद्वाज, मोहित कौशिक, शुभम कौशिक, दीपक अग्निहोत्री, सार्थक जोशी, गोविंद जोशी, मयंक जोशी, कमल प्रकाश शर्मा और विनोद शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...