बागपत, मई 17 -- कस्बे में स्थित चौधरी चरणसिंह महाविद्यालय में विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय भवन निर्माण के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में हवन-यज्ञ किया गया। महाविद्यालय की सन 1996 में पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने की थी। महाविद्यालय में तभी से लेकर अभी तक सात विषयों के साथ कला संकाय की कक्षाएं चल रही थी । लोगों ने बताया कि महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए क्षेत्र वासियों एवं विधालय के प्राचार्य द्वारा सरकार में प्रतिभाग कर रहे जनप्रतिनिधि से मांग करते रहे। लेकिन क्षेत्र वासियों एवं छपरौली विधायक डा अजय कुमार के प्रयास से प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय में विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय के विषय के लिए अनुमति दी। यही नहीं सरकार ने भवन निर्माण के लिए धन भी आवंटित किया और महावि...