जहानाबाद, मई 19 -- जो प्रभु के चरण में जाता है उसका कल्याण होना निश्चित है भागवत कथा के दौरान स्वामी जी ने कंस के अत्याचार व कृष्ण जन्मोत्सव पर की विस्तार चर्चा रतनी, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के गोनवा पंचायत के सहवाजपुर गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित यज्ञ में तरेत पाली मठ के मठाधीश स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ के आयोजन से कई योनियों का कल्याण होता है। इस मौके पर दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को भगवान की महिमा बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि जो प्रभु के चरण में जाता है उसका कल्याण होना निश्चित है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि के घनघोर अंधेरी रात को रोहनी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्री ...