गढ़वा, नवम्बर 5 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलियारी गांव में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बुधवार को गांव में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सुंदर राज महाराज का आगमन हुआ। ग्रामीणों ने सुंडीपुर से महाराज को लेकर ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वहीं मंत्र्योच्चार साथ महायज्ञ के लिए निर्धारित स्थल ठाकुर बाड़ी परिसर में ध्वज लगवाया। मौके पर सुंदर ही महाराज ने कहा कि यज्ञ से ही विश्व का कल्याण होगा। यज्ञ केवल एक कर्मकांड नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है। उसका उद्देश्य आत्म-शुद्धि और समाज की समृद्धि है। उन्होंने कहा कि यह अग्नि के माध्यम से ईश्वर से जुड़ने का एक मार्ग है। उसके द्वारा व्यक्ति को ज्ञान, शक्ति और शांति की प्राप्ति होती है। यज्ञ की सफलता के लिए यजमान की भावना और सही विधि का पालन क...