गिरडीह, अप्रैल 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 29 अप्रैल से 11 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर 14 अप्रैल को शोभा यात्रा निकालकर ध्वजारोहण किया गया था। तब से गांव में मांस-मदिरा की खरीद-बिक्री से लेकर सेवन तक में प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोगों के द्वारा चोरी-छिपे महुआ शराब बनाने का धंधा जारी है। यज्ञ कमेटी को इसकी जानकारी हुई तब रविवार को अभियान चलाकर महुआ शराब को नष्ट किया गया। इस संबंध में यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी ने बताया कि यज्ञ को लेकर पूरे गांव में मांस -मदिरा की खरीद-बिक्री और उसका सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां तक की सोना पहाड़ी मंदिर में भी बलि पूजा बंद है। यज्ञ ...