धनबाद, जून 18 -- झरिया। नुनुडीह में 25 जून से शुरू होने वाले श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यज्ञ कमेटी के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। इसी संदर्भ में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल झरिया के बिहार बिल्डिंग स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचा। यहां पर विधायक रागिनी सिंह को आमंत्रण पत्र भेंट किया तथा यज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया। विधायक ने हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया। कहा कि यज्ञ में भाग लेने का प्रयास जरुर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...