बिजनौर, नवम्बर 11 -- आर्यसमाज आत्मानन्दधाम का 16वां त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 9 नवम्बर 2025 रविवार को यज्ञ, भजन व वेद प्रवचन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समापन सत्र में वेदश्री आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी व नीरज आर्य के ब्रह्मत्व में बृहद यज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के यजमान आसन को अंकित कुमार धीमान- पूजा, रामनिवास- अमृता शास्त्री, अजय राणा- पंकज राणा, शिवम् आर्य-रश्मि धीमान, सुनील कुमार शर्मा-शोभा, डाक्टर हरेन्द्र कुमार अहलावत-बबिता अहलावत, कपिल शर्मा, गौतम आर्य-गरिमा आर्या, राजेन्द्र सिंह-निशा ने सुशोभित किया। यज्ञ के उपरांत आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी ने समापन सत्र को सम्बोधित किया कि यज्ञोपवीत को धारण करना विद्याध्ययन करने, यज्ञ करने व तीन ऋणों से मुक्त होने की प्रतिज्ञा लेने का संकल्प होता है। उन्होंने कहा कि बालक जब विद्या ग्रहण करने ...