कोडरमा, मई 25 -- झुमरी तिलैया। श्री श्री 1008 शिव परिवार और राम दरबार हनुमत प्रांण प्रतिष्ठाके सात दिवसीय महायज्ञ के छठे दिन बेदी पूजन से मंदिर और यज्ञशाला गूंज उठा। साथ ही 51 किलो दूध से बाबा भोले का रुद्राभिषेक किया गया एवं शिव परिवार और बाबा बजरंगबली का श्रृंगार हुआ। इसमें मुख्य यजमान नीला नरेंद्र कुमार सिन्हा, ज्योति संतोष शर्मा, सुजाता देवी, सुजाता सीताराम केसरी, सरिता छोटेलाल ठाकुर, कंचन लव कुश शर्मा, पूजा अमित कुमार, पूजा अनुज कुमार, स्वीटी राकेश पांडेय,आदि शामिल हुए आचार्य श्री बसंत शास्त्री की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम अंतिम रविवार को पूर्णाहुति प्रसाद वितरण, ब्राह्मण भोजन, कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उदय सोनी , विनोद बजाज, कवि अग्निहोत्री,सुरेश प्रताप सिंह, शंभू वर्मा...