मुरादाबाद, जुलाई 4 -- शुक्रवार को भी मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। पहली मजलिस लाकड़ीवालान में मरहूम अली यावर नकवी के मकान पर हुई। इसे खिताब फरमाते हुए मौलाना हसन मुज्तबा ने कहा आज की तारीख इमाम हुसैन के भाई हजरत अब्बास के नाम से मंसूब है। जब यजीदी फौज ने इमाम हुसैन के खेमे में जाने वाला पानी बंद कर दिया था। तब हजरत अब्बास ने इमाम हुसैन से नहर फरात से पानी लाने को कहा। तब इमाम हुसैन ने हजरत अब्बास को इजाजत दे दी। जब हजरत अब्बास नहर के पास पहुंचे तब यजीदी फौज में भगदड़ मच गई। मगर यजीदी फौज ने हजरत अब्बास को धोखे से घेर कर उनके शाने कलम किये। जिसे सुन कर अजादारों ने हाय हुसैन हाय हुसैन की सदाएं बुलंद की। मजलिस के बाद मातम एवं सीनाजनी की गई। हाजी कायम हसनैन और सुहैल अहमद रिजवी के मकान पर नजरो नियाज का सिलसिला जारी रहा। एक मजलिस डहरिया स्ट्रीट ...