लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- शेरपुर गांव में चल रहे श्री रूद्रमहायज्ञ के सप्तम दिवस पर यज्ञाचार्य पंडित पवन कुमार बाजपेई और वैदिक मंडल ने यजमानों व ग्रामवासियों से सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवनकुंड में पूर्णाहुति आहुतियां डलवाईं। बारिश की परवाह किए बिना भक्तों ने यज्ञपुरुष भगवान की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूर्णाहुति के बाद यजमानों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज कराया। इसके बाद आए भक्तों को बैठाकर पूड़ी-सब्जी का भंडारा कराया गया। भारी बारिश भी आयोजकों के उत्साह को रोक नहीं पाई। दर्जनों युवाओं ने तन-मन-धन से सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया। अनुराग मिश्रा ने बताया कि अतुल शुक्ला, विजय शुक्ला, नैमिष मिश्रा, आनंद मिश्रा, नन्हे भैया, विशाल, कुलदीप मिश्रा, अंकित मिश्रा, अतुल मिश्रा, विनोद मिश्रा, आशीष शुक्ला, शिवम शुक्ला, मोहित तिव...