अमरोहा, जुलाई 19 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव कनेटा के जंगल में यगद नदी की खुदाई को लेकर किसानों में भारी गुस्सा बना है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन से फसल कटने तक की मोहलत मांगी गई थी, जो नहीं दी गई। शुक्रवार को जेसीबी चली तो एक महिला उसके आगे लेट गई। मौके पर काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि किसानों की ईख आदि कि फसल कटने तक खुदाई कार्य बंद कर दिया जाए। खेत खाली होने पर सभी किसान खुद भूमि छोड़ देंगे। वहीं शुक्रवार को आला अफसरों के आदेश पर जेसीबी लेकर टीम मौके पर पहुंच गई। एक किसान की गन्ने की फसल पर जेसीबी चली तो किसान की पत्नी आगे लेट गई। विरोध जताने वाले किसानों में बालवीर सिंह, नन्ही देवी, दयाराम सिंह, सावित्री, देवी, गंगादेई, हुक्म सिंह, हरनंदी, इंदर सिंह, ओम सि...