बागेश्वर, सितम्बर 28 -- दुर्गा महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में यहां किशोरी लाल वर्मा की स्मृति में आध्यात्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोंगिता की गई। विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए गए। नुमाईशखेत मैदान में दो वर्गों में हुई प्रतियोगता में प्राथमिक वर्ग में यश मिरौला प्रथम, दर्शवन साह द्वितीय, रोहित मेहता तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में फाल्गुनी जोशी, दिव्यांशु जोशी तथा लक्ष्य गड़िया क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका किशन नेगी, दीपक पंत, नवीन लोहनी व उमेश लाल साह ने निभाई। इस मौके पर लता पंत, गिरीश लाल साह, कमलेश पाठक, किशोर मिश्रा, कैलाश जोशी, आशा आर्या, किरन मेहर तथा साहिल कुमार आदि मौजूद रहे। देर शाम उमड़ रही महिलाओं की भीड़ बागेश्वर। दुर्गा पूजा कमेटी तथा नगर पूजा कमेटी के तत्वावधान में नुमाइ्रशखेत मै...