जामताड़ा, अप्रैल 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी उपस्थित थे। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ताकि 2025 तक इस बीमारी को भारत से खत्म किया जा सकें। इसलिए आप लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। मौके पर डॉ डीसी मुंशी ने कहा कि सरकार अब वैसे लोगों की जांच करना चाहती है, जो यक्ष्मा बीमारी के मरीज के संपर्क में रहते हैं। कहा कि सरकार का मानना है कि इस बीमारी के पीड़ित मरीज के साथ रहने वाले को भी यह बीमारी हो सकती है। इसलिए वैसे लोगों को चिन्हित कर उसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है और इसी को लेक...