सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी, संवाद सूत्र। कार्यपालक निदेशक विधुत विभाग ए सेन शर्मा, सीएस डॉ अखिलेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा संयुक्त रुप से जिला यक्ष्मा केन्द्र सीतामढ़ी में 16 मॉड्यूल सीबीनेट मशीन एवं 11 ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन किया गया। कार्यपालक निदेशक द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के अनुरोध पर उपरोक्त मशीन पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया है। जिससे जिले के यक्ष्मा मरीजों को डीआरटीबी की जांच हेतु दरभंगा सैम्पल नहीं भेजना पड़ेगा एवं एमडीआर (रेसिस्टेंट) यक्ष्मा मरीजों की पहचान जिले में ही हो सकेगी। उनके द्वारा बताया गया कि यह एक परियोजना का समापन नहीं है बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी को साकार करने का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि पावर ग्रिड की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत हम ...