जमुई, दिसम्बर 22 -- झाझा, निज प्रतिनिधि अब जबकि नए साल के आगमन में सिर्फ नौ दिन रह गया है, लोग गुजर रहे साल की बिदाई व नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। बाजार भी नए साल को लेकर सजने लगा है। होटल, रेस्तरां से लेकर पिकनिक स्पॉट तक में नए साल के अवसर पर होने वाले जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच, झाझा में नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। नदी तट व धार्मिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खासकर नगर क्षेत्र के यक्षराज स्थान मंदिर के पास। पूरे प्रखंड में नए साल के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट, विशेषकर नागी डेम, नदी के किनारे आसपास अभी से तैयारी में लोग लगे हैं। यहां पिकनिक मनाने के लिए लोग पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रकृति की गोद में बैठा यक्षराज स्थान अपने आंचल में ईको टूरिज्म की बड़...