देहरादून, अगस्त 21 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल के उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था। दरअसल, मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने आपदा और नैनीताल चुनाव में अपहरणकांड को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला था। कांग्रेस नेताओं ने दो दिन सत्र के दौरान लगातार हंगामा जारी रखा। कांग्रेस नेताओं का मानसून सत्र में हंगामे का आलम यह था कि उन्होंने रात भी सदन में ही बिताई। यह एक तरह से राज्य में अनोखा रिकॉर्ड है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ न सिर्फ सदन के भीतर सदन के बाहर भी वोट चोर की तख्तियों के साथ सरकार पर जमकर हल्ला बोला। यह भी पढ़ें- धर्मांतरण से मदरसों की मान्यता तक, उत्तराखंड में कानून बनते ही क्या पड़े...