हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष में हजारीबाग के कर्जन मैदान में अंबेडकर बॉयज क्लब पबरा और यंग स्पोर्टिंग क्लब जिनगा के बीच मैच हुआ। इसमें यंग स्पोर्टिंग क्लब जिनगा ने पबरा को 2-0 से हराया। इस मौके पर हजारीबाग जिला के खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ओलंपिक डे की बधाई दी। इस मौके पर नजरुल हसन सरफराज अहमद परमेश्वर प्रमोद राम विकास कुमार और काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे जबकि रेफरी में राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी उमेश कुमार मनोज राम और सफीउल्लाह खान थे। इसकी जानकारी संघ के भैया मुरारी सिन्हा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...