नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- 30 के बाद अक्सर महिलाओं को अपनी स्टाइलिंग में बदलाव करना पड़ता है। खासतौर पर वो पुराने कॉलेज गोइंग गर्ल वाले लुक को छोड़ देती हैं और उसकी शुरुआत हेयरस्टाइल में दिखती है। जिसकी वजह से कुछ ही समय में चेहरे पर एजिंग का इफेक्ट दिखने लगता है। अगर आप इंस्टेंटली यंग लुक चाहती हैं तो इन दो हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करें। खासतौर पर ऑफिस गोइंग लेडीज इससे इंस्टेट यंग लुक पा सकती हैं। वहीं कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन है।हाफ बन विद ट्विस्ट हेयरस्टाइलहाफ बन या हाफ चोटी वाली हेयरस्टाइल तो कई बार बनाई होगी। लेकिन इसे थोड़े से ट्विस्ट के साथ बनाएंगी तो यंगर लुक मिलेगा। स्टेप बाई स्टेप स्टाइल फॉलो करेंसबसे पहले फ्रंट पार्टीशन बालों का करें।क्राउन एरिया पर हॉरिजॉन्टल पार्टीशन करके कुछ बालों को पकड़कर चोटी बना लें।फिर फ्...