लखनऊ, सितम्बर 12 -- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण का पंजीकरण 15 अक्तूबर तक चलेगा। पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को इसमें प्रतिभाग कराने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में यूपी भी अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी कराने के लिए तैयारी में जुट गया है। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से सभी विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि इस क्विज प्रतियोगिता में टॉप तीन राज्यों की श्रेणी में शामिल होने की कोशिश की जाए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व 10 हजार छात्रों को माय भारत की ओर से विशेष गिफ्ट किट दी जाएगी। ऐसे में माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग को...