नई दिल्ली, जून 19 -- अगर आप टीनएज रोमांटिक फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको प्राइम वीडियो की ऐसी ही एक सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो आपको स्कूल और कॉलेज के दिनों के प्यार की याद दिलाएगा। इस सीरीज के अबतक चार सीजन आ चुके हैं। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे देख सकते हैं। रोमांस में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन सीरीज है। प्राइम वीडियो की इस सीरीज का नाम है फ्लेम्स। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.8 है। इस सीरीज के कुल चार सीजन आ चुके हैं। चारों सीजन मिलाकर इस सीरीज में कुल 20 एपिसोड्स हैं। आप चाहें तो सीरीज को बिंजवॉच भी कर सकते हैं। इस सीरीज में ऋत्विक साहोरे, सुनाक्षी ग्रोवर, नीलू डोगरा, विख्यात गुलाटी, राज शर्मा, साहिल वर्मा, तान्या मनिकतला और शिवम कक्कड़ जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस सी...