बहराइच, जून 4 -- रुपईडीहा, संवाददाता। सीमांचल नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन क्वाटर फाइनल मैच में यंग राकर्स व आरसीआर ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्थानीय श्री राम जानकी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार की रात 8 बजे से रात डेढ़ बजे तक 6 टीमों ने जीत के लिए संघर्ष किया। पहला मैच आरसीआर क्रिकेट क्लब व आरसीसी लीजेंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। आरसीआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 144 रन बनाए। रोहित आर्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों के योगदान दिया। जवाब में आरसीसी 10 ओवर में 122 रन ही बना सकी। जिसमे मोईद ने शानदार 52 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस प्रकार 22 रनों से आरसीआर ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच यंग राकर्स व टाइगर इलेवन के बीच खेला गया। यंग राकर्स ने टॉस ज...