रामपुर, अगस्त 21 -- शहीद ए आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में बुधवार को फुटबॉल टुर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में यंग मैन क्लब और बमनपुरी की टीम ने जीत हासिल ली। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच यंग मैन स्पोर्टिंग क्लब टांडा और ज्वाला क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीम में निर्धारित समय तक एक-एक गोल कर पाई। निर्धारित समय के बाद टाइ ब्रेकर के माध्यम से यंग मैन स्पोर्टिंग क्लब टांडा ने ज्वाला क्लब की टीम को हराकर फ़ाइनल मे स्थान बनाया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोट्र्स स्टेडियम बमनपुरी एवं मॉर्निंग क्लब की टीमों के बीच खेला गया। मैच में स्पोट्र्स स्टेडियम बमनपुरी की टीम ने मॉर्निंग क्लब को तीन एक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 अगस्त को सांय 4:00 बजे स्पोट्र्स स्टेडियम बमनपुरी एवं ...