बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन और स्किलिंग यू, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित, यंग भारत ओलंपियाड का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्ण बोरा, मुख्य विकास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रवीण कुमार राजभर, सीईओ, स्किलिंग यू शोभायमान रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.आकाश अग्रवाल ने अवगत कराया कि यंग भारत ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में कराया गया था जिसमें तीन वर्गों में प्रथम चरण में 60776 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं तीन चरणों के बाद आज तीनों वर्गों में 10-10 (कुल 30) विजेताओं को सम्मानित किया गया है। एसआरजी. अरुण जिंघाला ने पिछले ओलंपियाड परीक्षा से इस परीक्षा तक की प्रमुख बातों का स्मरण कराया तो वहीं विशिष्ट अतिथि प्रवीण राजभर ने विद्य...