मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला जूनियर फुटबॉल लीग का पहला सेमीफाइनल सोमवार को गुरु फुटबॉल क्लब और यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। गुरु फुटबॉल क्लब ने यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए मैच में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने के कई प्रयास दोनों तरफ से किए गए, लेकिन पहले हॉफ में किसी को सफलता नहीं मिली। हॉफ टाइम के बाद खेल के 51वें मिनट में गुरु फुटबॉल क्लब को सुमित ने गोल दागकर बढ़त दिलाई। इसके बाद अंत तक दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं। अंतत: गुरु फुटबॉल क्लब ने शून्य के मुकाबले एक गोल से जीत हासिल की। फाइनल में उसका मुकाबला मंगलवार को बैरिया फुटबॉल क्लब और किंग कोबरा फुटबॉल के बीच खेले जानेवाले दूसरे सेम...