गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- गाजियाबाद। अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे राजपति मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने पेलिकन क्रिकेट क्लब को 38 रन से शिकस्त दी। मैच में सैकड़ा जमाने वाले वैभव शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित मैदान पर यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 40 ओवर में 291 रन का स्कोर खड़ा किया। वैभव शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए 131 रन बनाए। अचिंत्य ने 50 रन और धनंजय सिंह ने 28 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से आयुष चौधरी को चार विकेट और उदय को तीन विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेलिकन क्रिकेट क्लब की टीम 34.5 ओवर में 253 रन पर ही ढेर हो गई।उदय ने 61 रन,लक्ष्य ने 44 और विकास राना ने 30 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ सिंह न...