मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी, निप्र। स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट क्लब ने आसान मुकाबले में स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब को 6विकेट से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाज फरहान के 20रन व शिवांशु के 14रन की पारी के बदौलत 79/10(20) का स्कोर खड़ा किया। यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आशीष व मनदीप ने 3-3 विकेट लिया। जवाब में यंग एलेवन क्रिकेट क्लब की टीम 80/4(12) के स्कोर बनाकर मैच में जीत हासिल कर लिया। टीम की ओर से बल्लेबाज कुंज ने 35 रन व राजशेखर ने 11 रन बनाए।स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज आयुष ने 3 विकेट व शिवम ने 1 विकेट लिया। मैच में शानदार गेंदबाज...